कैसे शुरू करें यह  बेहतरीन बिजनेस 

 Business idea:- हेलो दोस्तों ! आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जिसे करके आप महीने का 1 लाख से डेढ़ लाख रुपए तक कमा सकते हैं या बिजनेस आजकल बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसकी मार्केट में डिमांड बढ़ती जा रही है तो चलिए हम बात करते हैं कि आखिर वह कौन सा बिजनेस है और उसमें कितना खर्चा आएगा उन सभी की जानकारी के लिए हमारे लेख को पूरा पढ़ें ।

तो चलिए शुरू करते है हम बात कर रहे हैं बेकरी के बिजनेस की यह बिजनेस ऐसा बिजनेस है जो वर्तमान में तेजी से चल रहा है । सभी लोगों को घर की बनी बेकरी में मिल जाती है इसलिए बात घर की बनी चीज को बेकरी से लेना पसंद करते हैं सालों में यह बिजनेस बहुत तेजी से बड़ा गया है। इसे शुरू करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

कैसे शुरू करें यह  बेहतरीन


कैसे शुरू करें बेकरी का बिजनेस

बेकरी बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले प्लानिंग करना होगा बेकरी खोलने के लिए आप के पास कम से कम 100000 से 150000 रुपए तक होना चाहिए बकरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी जगह की आवश्यकता होगी । बेकरी खोलने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी। 
बिजनेस की प्लानिंग
बेकरी में केक बनाने के लिए मशीन 
केक के लिए कच्चा माल 
लाइसेंस

बिजनेस की प्लानिंग 

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले इसकी प्लानिंग कर लेना आवश्यक है बेकरी का बिजनेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं उसके लिए आपको दो कमरा चाहिए प्रोडक्शन करने के लिए और बकरी का सामान रखने के लिए कुछ जगह चाहिए यदि आपके पास ऐसी जगह नहीं है तो इसे आप मार्केट में सस्ते रेंट पर किराए से ले सकते है इसके अलावा बिजली बिल ,कुशल कारीगर,डिलीवरी बॉय, पानी का खर्च पैकिंग इत्यादि खर्च की तैयारी करनी होगी आपको अपनी बेकरी  का प्रमोशन करने के लिए भी पैसे की आवश्यकता होगी चीजों का ध्यान रख कर बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो जरुर सफल होंगे। 

बेकरी में केक बनाने के लिए मशीन 

बकरी में केक बनाने के लिए एवं अन्य सामान बनाने के लिए  माइक्रोवेव ओवन, गैस स्टोव व सिलेंडर, मिक्सर ,पेस्ट्री ब्रश, रोलिंग पिन ,पैन और सामान स्टोर करने वाले बर्तन इत्यादि चीजों की आवश्यकता होगी  यह सभी चीज अच्छी क्वालिटी क्यों होनी चाहिए ताकि बार-बार खराब न हो और आपके काम में कोई रुकावट ना हो।

केक के लिए कच्चा माल
आप सभी को तो मालूम होगा किसी भी त्यौहार में बर्थडे मे शादी सालगिरह में कुछ खास मौके काटते हैं इनके अलावा बेकरी में दोस्ट ,बिस्किट, नमकीन, चोकलेट आइसक्रीम ,पैटीज, क्रीम रोल, कुकीज आदि  भी लोग खरीदते हैं इसलिए आपको यह सब प्रोडक्ट भी रखना होगा तभी आप अधिक मन आपका मन पाएंगे ।
1.  दूध
2. मैदा
3. चीनी
4. बेकिंग पाउडर
5. नमक
6. गेहूं का आटा 
7. दूध की क्रीम
8. मक्खन
9. चीनी
10. अंडे
11. दालचीनी
12. बेकिंग सोडा
13.  शुद्ध घी
14. चॉकलेट पाउडर
15. कोको पाउडर 
यह सभी चीज हमको आपके प्रोडक्ट बनाने के लिए चाहिए रहेंगी।

कैसे शुरू करें यह  बेहतरीन बिजनेस


लाइसेंस

लाइसेंस की बात करें तो अगर आप देखने का बिजनेस करते हैं तो इसके लिए कोई विशेष तरह की लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है बड़े स्तर पर करने के लिए आपको  GST नम्बर लेना होगा। और FSSAI से फुड 
लाइसेंस की आवश्यकता होगी।

बेकरी के बिजनेस में लागत/खर्च 

बेकरी बिजनेस में मशीन  की जरूरत होगी मशीन ओवन गैस सिलेंडर जैसी चीजों की आवश्यकता होगी इन सबको मिलकर लगभग आपको 4 से 5 लाख रुपए का खर्चा आ जाएगा लेकिन एक बार इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आपको हर महीने का 100000 से 150000 रुपए तक 
 आसानी से कमा सकते हैं । बकरी के बिजनेस में आपको मशीन केवल एक बार खरीदनी है बाकी कच्चा माल खरीदना है जो काफी कम दाम में मिल जाएगा यह बिजनेस आप के लिए बहुत ही अच्छा और शानदार बिजनेस साबित होगा ।

बेकरी का प्रमोशन करें

  •  किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको उसकी मार्केटिंग बहुत आवश्यक है आपको अपनी बेकरी शॉप का ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से प्रमोशन करना होगा आप न्यूजपेपर पंपलेट रेडियो ऑडियो वीडियो आदि के द्वारा ऑनलाइन प्रमोशन कर सकते हैं उसे आपके बकरी की पहचान बढ़ेगी ।
  • आपको अपनी शॉप को अच्छी तरह सजा कर रखना होगा आप जो भी सामान अपने कस्टमर को देते हैं उसकी पैकिंग अच्छी तरह से करें और उसे आकर्षित बनाएं ताकि वह देखने में अच्छा लगे ‌।
  • आपको अपने कस्टमर के प्रति अच्छा व्यवहार रखना है ताकि वह आपकी शॉप पर दोबारा आ सके साथ में आपकों अलग-अलग तरह के ऑफर भी चलने चाहिए ताकि लोगों का ध्यान आपकी शॉप की तरफ रहे और लोग आपके पास अधिक आये ।
  • आप अपनी बेकरी बिजनेस को ऑनलाइन के माध्यम से बढ़ा सकते हैं आप अपने सामान को कस्टमर के घर होम डिलीवरी भी कर सकते हैं क्योंकि आजकल सभी लोगों को हर चीज घर बैठे चाहिए तो आपके लिए या और अधिक फायदा होगा आप अपने प्रोडक्ट की पैकिंग आकर्षक और सुंदर बनकर कस्टमर को खुश कर सकते हैं ।

बेकरी के बिजनेस मे मुनाफा/कमाई

किसी भी बिजनेस में पहले ही दिन जिसे मुनाफा हो यह जरूरी नहीं है हो सकता है आपको शुरू-शुरू में काम प्रोफिट हो लेकिन जैसे-जैसे का आपके कस्टमर बांटे जाएंगे आपका प्रॉफिट बढ़ता जाएगा आपको अपने ग्राहकों से कम मार्जिन में अपना प्रोडक्ट बेचना हुआ क्योंकि मार्केट में और भी लोगों हैं जो आपके जैसे बेकरी का काम कर रहे हैं तो अगर आप चाहते हैं कस्टमर आपके पास आए उसके लिए आपको शुरू में अपने प्रोडक्ट का रेट कम रखना होगा फिर भी आप बेकरी बिजनेस में 40 से 45 प्रतिशत काम प्रॉफिट कमा सकते हैं अच्छे से करते हैं तो 50 से 60% तक का प्रॉफिट भी कमा सकते हैं।

 Read more (यह भी पढ़े) 






Related FAQs 


1.बेकरी मशीन कितने की आती है ? 
बेकरी मशीन की कीमत 1 लाख से लेकर 5 लाख तक की होती है ।

2.बेकरी के बिजनेस में कितना प्रतिशत मुनाफा है ?
यदि आप बेकरी का बिजनेस करते हैं तो शुरू में आपको काफी लागत लगानी होगी लेकिन आपको महीने का एक लाख से डेढ़ लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं इसमें 40 से 45% तक का मुनाफा होता है।

3.बेकरी का बिजनेस कितने रुपए से शुरू कर सकते हैं ?
बिजली के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम ₹400000 से 5 लख रुपए होने चाहिए ।

4.बेकरी के बिजनेस के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होगी ?
बेकरी खोलने के लिए कम से कम 5000 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए 1500 वर्ग फीट की जगह शॉप के लिए 3500 वर्ग फीट की जगह जहां आप काम करेंगे।